जान्हवी मार्केट में ही करने लगीं डांस, विदेशी भी झूमे
जान्हवी



एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आए दिन अपने फैंस के साथ कोई ना कोई मजेदार वीडियो शेयर करती हैं. नए वीडियो में जान्हवी एक सुपरमार्केट में फिल्म 'जुग जुग जीओ के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं
नए वीडियो में Janhvi Kapoor एक सुपरमार्केट में फिल्म 'जुग जुग जीओ के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं
सुपरमार्केट जैसी जगह पर उन्होंने डांस क्यों किया इसका खुलासा भी उन्होंने अपने कैप्शन में किया है



Janhvi Kapoor ने लिखा, 'सुपरमार्केट में बवाल क्योंकि वरुण ने मुझे डेयर दिया था. अब बोलो.



>गाने के हुक स्टेप्स करते हुए Janhvi Kapoor ने बड़ी मस्ती में इस डेयर को पूरा किया है
>गाने के हुक स्टेप्स करते हुए Janhvi Kapoor ने बड़ी मस्ती में इस डेयर को पूरा किया है



मौका मिलते ही Janhvi Kapoor छुट्टियों पर भी निकल जाती हैं


